SMRUTI KALP SANSTHA
स्मृति कल्प संस्था
संकल्पना-
स्मृति कल्प संस्था के द्वारा महानुभावो के एवं उनके परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस , शादी की सालगिराह , विवाह, सेवा-निवृत्ति, एवं पुण्य तिथि एवं किसी भी अन्य प्रकार के सु -अवसर की स्मृति को सदैव सहज कर रखने के लिए एक डिजिटल बैंक /प्लेटफार्म के माधयम से स्मृति बैंक बनाया गया है जहां प्लाटनर एवं दर्शक कभी भी वेब साइड एवं ऐप के माध्यम से प्लांटेशन की पूरी जानकरी मय चित्र देख सकेंगे
आज के ग्लोबलीजिंग के समय पर शासन द्वारा बहुत से बहु उदेशीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा ,इन बहु उदेशीय परियोजनाओं में कही न कही पर्यायवरण को छति भी हो रही है जैसे, नहरों, पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने, बांध कार्य निर्माण, कृषि छेत्र में विस्तार, नई ओधोगिक इकाइयो की स्थापना एवं सड़क मार्ग के निर्माण के दौरान बिच में आने वालो पेड़ो को काटा जाना यह एक आम बात है, परन्तु पुनः पेड़ो को लगाने एवं उनकी देख रेख करना प्राय बहुत ही कम स्तर पर देखा जाता है स्मृतिकल्प सेवा संस्था द्वारा एक व्यवस्थित रूप रेखा एवं प्रबन्धन के साथ पेड़ लगाने एवं सम्पूर्ण देखरेख के साथ जमिनी स्तर पर सुविधा प्रदान कर रहा है ।
जहा स्मृतिकल्प संस्था में रोपित पेड़ो को आप कभी भी और किसी भी स्थान से वेब पोर्टल के माध्यम/क्यू आर कोड के माध्यम से एवं भौतिक रुप से पूर्ण जानकरी के साथ आप देख सकेंगे, जैसे की लगाने का समय, चित्र मय वास्तिवक अछांश एवं देशान्तर के साथ , पेड़ लगाने वाले महानुभाव का नाम, किस प्रकार का पेड़ लगाया गया है, किस अवसर के उपलछ्य में पेड़ लगाया गया , किस दिनांक को पेड़ रोपित किया गया है।
हमारी सभी प्रकृति प्रेमी महानुभावो से महान निवेदन है की स्मृतिकल्प संस्था से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्मृतिकल्प डिजिटल संस्था में अपनी बहुमूल्य यादगार क्षण को सदैव सहज कर के रखे ताकि आप की आने वाली पीढ़ी इस के माध्यम से आप के महान कार्य एवं आप को याद रख सके।